
Best Indian Web Series 2020 Must Watch
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका Katmoviereview.com में। आज हम बात करने वाले है 21 Best…
नमस्कार दोस्तों सगत है आपका Betaal netflix download offline | Story | Cast | Review में। ये सीरीज Shah Rukh Khan’s Red Chillies Entertainment निर्मित है और Netflix पर Online Stream होगी।
आपने हॉलीवुड की zombie मूवीज तो देखी ही होंगी जिसमे लुक मरे हुए लोग जिन्दा हो जाते है और वो जीवित को संक्रमित करके उन्हें भी zombie बना देते है। इसी प्रकार से Shah Rukh Khan’s Red Chillies Entertainment के द्वारा निर्मित Betaal series को बनाया गया है। सीरीज का ट्रेलर देख के काफी कुछ नजर आने वाला है इस शो में।
कहानी की शुरआत होती है सिंदूर नाम के एक गावं से जहाँ 2 सदी पहले एक बेताल ब्रिटिश सेना का अधिकारी होता है और अब वो अचानक से अपनी सेना के साथ लौट आता है और गांव वालो को भी संक्रमित कर उन्हें भी zombie बना देता है। पुलिस उन लाशो की सेना से लड़ने की कोशिश करती है लेकिन उनकी आलोकिक ताकत से सामने वो टिक नहीं पाते।
क्या वर्तमान समय के सैनिक उन लाशो की फौज का सामना क्र पायेगी ? क्या गावं वालो को संक्रमित होने से बचा पायंगे ? इन सब सवालो के जवाब देने का काम करती है web series Betaal .
Read More: Top 10 Best NETFLIX Movies In Hindi | Katmoviereview.com
अगर आप Betaal Netflix web series Online देखना चाहते है तो यह सीरीज आपको केवल official streaming पार्टनर netflix पर ही देखने को मिलेगी। तो आज ही Netflix पर अपना सब्सक्रिप्शन लीजिये और सीरीज को एन्जॉय कीजिये।
इस सीरीज को आप offline भी डाउनलोड कर सकते है कैसे करना है आईये हम आपको बताते है , सबसे पहले तो आपको अपना नेटफ्लिक्स का अकाउंट ओपन करना है और Betaal web sseries को search करना है और प्ले करना है , जब आप इसको प्ले करेंगे तो app में सबसे निचे आपको ऑफलाइन डाउनलोड का बटन मिलेगा उसको प्रेस करेंगे तो सीरीज ऑफलाइन डाउनलोड हो जायगा और आप इस शो को बिना इंटरनेट के ऑफलाइन भी देख पायंगे
Nerflix web series में मुख भूमिका में आपको नजर आएंगे विनीत कुमार, अहाना कुमरा, सुचित्रा पिल्लई, जितेंद्र जोशी, मंजरी पुपाला और साइना आनंद जैसे कलाकार।