
Fast & Furious 9 Full Movie Online Review in Hindi
Fast & Furious 9 Full Movie Review अगर हम बात करे हॉलीवुड की एक्शन मूवीज…
2013 में एक फिल्म आयी थी आशिकी 2 जिसने प्यार करने वाले लोगो को काफी कुछ सीखा दिया था और लव स्टोरीज के लेवल को काफी उचा कर दिया था। इसके ठीक अगले साल 2014 में एक फिल्म रिलीज़ हुई थी EK Villain जिसमे एक ऐसा इंसान था जिसको लोगो की जान लेने में मजा आता है। और अब 2020 में Malang Movie को रिलीज़ किया जायगा जो लव और थ्रिल दोनों का एक मिक्सचर होने वाली है
मतलब इसमें इश्क मोहब्बत तो देखने को मिलेगी ही लेकिन ये काफी जानलेवा साबित होगी। चार ऐसे लोगो की कहानी जो जरुरत के लिए नशे के लिए या मज़े के लिए लोगो की जान ले सकते है। खास बात यह की इन तीनो फिल्मो की डायरेक्ट किया है Mohit Suri ने। जो अक्सर अपनी फिल्मो से लोगो उड़ाने मशहूर हैं। यकीं मानिये इस बार मलंग आपके पूरी तरह खिलवाड़ करने वाली है और ये एक पैसा वसूल फिल्म होगी।
Street Dancer 3D Movie Online Review
फिल्म के मध्य में एक लव स्टोरी को रखा गया है जिसमे खूब मौज मस्ती है जिसमे प्यार करने के अजीब अजीब तरिके है और खूब सारा रोमांस भी है. एक मॉडर्न लव स्टोरी जिसको हम अक्सर हॉलीवुड जैसी मूवी में देखते आये हैं। लेकिन इस फिल्म में सस्पेंस डालने का काम करते है कुछ शातिर किलर जो दिखने और रहन सहन में एकदम नार्मल लगते हैं लेकिन अंदर ही अंदर किसी को जान से मरने का प्लान बनाते रहते है कुछ लोग होते है जो चेहरे पर नकाब लगाकर अपने अंदर के राक्षश को छुपा कर रखते है। ये वही शैतान है।
फिल्म की सबसे बड़ी स्ट्रेंथ है इसकी कास्टिंग जिसमे Aditya Roy kapoor जैसे टैलेंटेड को मुख्य रोल में फिट किया गया है सच बोले तो फिल्म में एक ताजापन लाये जो हिंदी फिल्मो से काफी समय से गायब थी। गुड लुक्स और ऐटिटूड वाला सीरियल किलर आखिर किसको पसंद नहीं आएगा। अनिल कपूर भी फिल्म में एक नेगटिव रोल प्ले करने वाले है जो बाहर से तो ईमानदार है लेकिन अंदर से वो भी एक शातिर खिलाडी है और लोगो की जान लेना इनकी आदत बन जाती है। फिल्म की कमजोर कड़ी हो सकती है दिशा पटानी क्योकि इनकी एक्टिंग स्किल्स थोड़ी वीक है लेकिन लुक्स के मामले में ये दर्शको के दिल में आग लगा सकती हैं।
मोहित सूरी का म्यूजिक इनकी मूवीज के लिए हमेशा से रीढ़ की हड्डी साबित होता है. Malang Movie के टाइटल ट्रैक ने काफी धूम मचा रखी है बस अब के रिलीज़ होने का जो 7 फरवरी 2020 में रिलीज़ होगी।