
Maska 2020 Netflix Movie review
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका Maska 2020 Netflix Movie review में। ये मूवी आपको नेटफ्लिक्स…
मिर्जापुर एक इंडियन क्राइम,थ्रिलर अमेज़न प्राइम का वेब सीरीज है हर उम्र के लोगो ने इसको पसंद किया था ये 2018 में रिलीज़ हुआ था और अब लोगो को इसके दूसरे सीजन का इंतज़ार है। लोगो को उम्मीद थी के 2019 में सीजन २ आ जायगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। Mirzapur season 1 की कहानी अखंडानंद त्रिपाठी उर्फ कालीन भैया, उनके बेटे मुन्ना और दो नो जवान गुड्डू , बबलू के इर्द गिर्द घूमती है। गुड्डू और मुन्ना दोनों को शहर पे राज़ करना होता है। लेकिन मुन्ना कालीन भइया का बेटा है तो पहले से ही उसका शहर के लोगो पर दबदबा बना होता है।
मुन्ना और बबलू के बीच काफी मतभेद भी होता है। लेकिन इसके बावजूद कालीन भइया उन दोनों भाइयो को अपने यहाँ काम पे रख लेते है। बबलू के तेज दिमाग की वजह से कालीन भइया का धंधा जोर पड़ने लगता है जिससे कालीन भइया काफी खुश होते है और उन्हें शहर प् राज करने की छूट मिल जाती है ये सब देखकर मुन्ना आता है और लुक गलत कदम उठा लेता है।
Best Indian Web Series 2020 Must Watch
अगर अपने Mirzapur season 1 अभी तक नहीं देखा है तो देख लीजिये। यकीन मानिये आपको कई पसंद आने वाला है और आप उत्सुक हो जायँगे के कब इसका season 2 आएगा। आज ही amazon Prime Subscribe खोजिये और लुत्फ़ उठाइये।
Mirzapur season 1 2018 के बाद लोगो को उम्मीद थी की 2019 में Mirzapur season 2 की घोषणा होगी पर ऐसा नहीं हुआ लेकिन अब amazon Prime ने अपनी वर्षगांठ पे ये घोषणा की है जल्द ही Mirzapur season 2 2020 में रिलीज़ हो जायगा। हमारे स्त्रोत की माने तो ये 2 दिसंबर 2020 में आ सकता है। और जैसे हो कोई पुष्टि हमे प्राप्त होती है हम आपको इन्फॉर्म करेंग इसलिए आप हमारी साइट पे बने रहिएगा। इसके आलावा सीरीज के निर्माता फरहान अख्तर ने कहा है के सीरीज Mirzapur season 2 की शूटिंग खतम हो चुकी है।
Mirzapur season 1 के खत्म होने के बाद Mirzapur season 2 में इसके प्रमुख कलाकार बने रहेंगे और amazon Prime Video पर आपको देखने को मिलेंगे।
ये देखन काफी दिलचस्प होगा के Mirzapur season 2 किस तरफ मोड़ लेगा। लेकिन season 2 काफी मजेदार और हिसंक भी होने वाला है जैसा के गुड्डू का भाई बबलू मर चूका है और कालीन भइया उसके परिवार वालो के लिए काफी मुसीबत पैदा करने वाले है बबलू के पिता एक वकील है और वो कालीन भइया को बर्बाद करने की पुरजोर कोशिश करेंगे वही दूसरी तरफ गुड्डू स्वीटी और बबलू की मौत का बदला लेगा। चलिए इंतज़ार करते है season 2 को जल्द ही हम सबको amazon Prime पर देखने को मिलेगा।