
Good Newwz Movie 2019 Review
Good Newwz Movie 2019 Review इस बार बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार एक ऐसी मूवी…
बॉलीवुड की क्वीन Kangana Ranaut एक बार फिर एक ऐसे फिल्म लेकर आयी है जिसमे चमक धमक देखने को नहीं मिलेगी और न कोई फालतू हीरोपंती दिखाने को कोशिश की गई है मिलेगा तो सिर्फ जबरदस्त कंटेंट। पंगा फिल्म को आप कम आंकने की कोशिश मत करना क्योकि ये फिल्म दिमाग का कम दिल का इम्तिहान ज्यादा लती है
फिल्म की कहानी एक नेशनल कब्बडी प्लेयर जया निगम के इर्द गिर्द घूमती है। परिवार को सँभालने के चककर में कब्बडी से दूर हो जाती है और एक खिलाडी की पहचान खोकर एक माँ और एक बीवी के रूप में बनकर रह जाती है लेकिन जैसे एक माँ को उसके बच्चे से दूर रखना असंभव है ठीक वैसे ही एक खिलाडी को खेल से दूर रखना काफी कठिन काम है।
Shubh Mangal Zyada Saavdhan Movie Review
कहानी में ट्विस्ट की शुरआत वहां से होती है जब शादीशुदा होने के बावजूद जया देश के लिए खलने की सोचती हैं और यहाँ पे जया के परिवार की एंट्री होती है जो बहार से देखने में तो काफी साधरण से लगते है लेकिन उनकी ऊँची सोच के दम के ऊपर जया अपने सपनो को पूरा करने निकल पड़ती है एक ऐसा रिलेशनशिप जिसने समाज के नियम कानून को बहुत निचे रखा गया है और इंसानियत को सबसे ऊपर रखा गया है।
क्या एक मिडिल क्लास लेडी नए ज़माने के सोच वाली लड़कियों के साथ कदम से कदम मिला पायँगी ? क्या एक माँ को भी अपनी जिंदगी जीने का हक़ है ?, एक सोसाइटी जहाँ लड़कयों को सिर्फ रसोई तक ही सिमित क्र दिया जाता है क्या जया वहां अपने हक के लिए लड़ाई लड़ पाएगी। इन सब सवालो के जवाब देने का काम करती है फिल्म पंगा।
फिल्म को डायरेक्ट किया है Ashwiny Iyer Tiwari ने जिन्होंने बरेली की बर्फी, जैसे रेलस्टिक मूवी को डायरेक्ट किया है।
इस फिल्म के बारे में आप हमे अपनी राय निचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।