
Dolittle Movie Online Hindi Review
Dolittle Movie Online Hindi Review अक्सर जब सुपर हीरो मूवीज की बात होती है शिकायत…
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका The Invisible Man Full Movie Online Review में. जैसा के आप सबने इस फिल्म का ट्रेलर देखा और काफी लोगो को इसका ट्रेलर उतना दमदार नहीं लगा लेकिन ये फिल्म ट्रेलर से काफी ऊपर है हालाँकि फिल्म की कहानी पुरानी है। लेकिन इसके लेखक की तारीफ करनी चाहिए की कहानी पुरानी होने के बावजूद इसका इतना दुमदार बनाया गया है के आप इसको अंत तक देखे बिना नहीं रह पायंगे।
कहानी सेसेलिया (एलिजाबेथ मॉस) के इर्द गिर्द घूमती है। वो अपने पति एड्रियन (ओलिवर जैक्सन कोवेन) जो एक जीनियस वैज्ञानिक है। सेसेलिया उससे दूर जाना चाहती है क्योंकि एड्रियन उस पर जरूरत से ज्यादा हक़ जताना चाहता है और मारता है। जिससे सेसेलिया परेशान हो जाती है। वहां से वो उसका घर छोड़कर अपनी बहन के घर चली जाती है।
लेकिन वहां भी उसका डर वैसा ही रहता है उसको लगता है के उसका पति उसका अभी भी पीछा कर रहा है। फिर उसको एक खबर मिलती है के उसके पति ने आत्महत्या कर ली है और अपनी सारी प्रॉपर्टी सेसेलिया के नाम कर जाता है। कुछ समय बाद सेसेलिया को महसूस होता है के उसके आसपास कोई है और उसको ये महसूस होता है के वो उसका एड्रियन ही है लेकिन कोई उसकी बात का कोई यकीन नहीं करता है।
और भी पढ़े : Asura Web series online review
सेसेलिया को लगता है के उसका एड्रियन काफी समय से जिस प्रयोग को पूरा करना चाहता था वो पूरा हो गया है। कहानी में सस्पेंस बना रहता है के वो अदृश्य आदमी कौन है ? सेसेलिया का एड्रियन या कोई और ?. फिल्म जिस तरह से बनाई गई है आपको अंत तक सुस्पेंस का राज नहीं पता चलेगा।
फिल्म को आप तीन भागो में बाट सकते है पहले भाग में फिल्म आपको थोड़ा बोर करगी। धीमी शुरआत के साथ फिल्म में बने रहने की कोशिश करेंगे लेकिन दूसरे भाग में आपको फिल्म में मज़ा आने लगेगा और आपका फिल्म में रोमांच बना रहेगा और तीसरे भाग में तो सब खुलकर धीरे धीरे आपके सामने आने लगेगा।
फिल्म में थ्रिल भरपूर है और आपको डरने का काफी अच्छे से किया गया है फिल्म में सेसेलिया (एलिजाबेथ मॉस) ने जैसे एक दरी हु, सेहमी हुई लड़की का किरदार निभाया है अपने चेहरे के हाव भाव से दर्शको का मन लुभा लिया। उनका रोल तारीफ के काबिल है।
Release date: 28 February 2020 (India)
Director: Leigh Whannell
Box office: $123.4 million
Budget: 90 lakhs USD